WZone_04Dec2013उदयपुर। जिला कलेक्टर आशुतोष पेडणेकर ने आगामी 21 से 30 दिसंबर तक उदयपुर में आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव 2013 की पूर्व तैयारी बैठक में मेले को बेहतरीन व्यवस्थाओं से और आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाते हुए देश के शिल्पियों, लोक कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत बताई। जिला कलेक्टर ने शिल्पग्राम में आयोजित समीक्षा बैठक में सेलानियों एवं समारोह में शिरकत करने के वाले आगंतुकों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत बताई। उन्होंने विशेष तौर पर आवागमन, पार्किंग के पुख्ता प्रबंध, विशेष सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात के लिए सभी विभागों को विशेष समन्यव बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल को आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यकतानुसार नजदीकी भूखंडों का अधिग्रहण समय रहते करने तथा ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियां पैदा न हो इसके लिए प्रभावी टैफिक प्लान तैयार करने की जरूरत बताई। उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, फायर ब्रिगेड, साफ सफाई, सड़क मरम्मत व चौड़ी करने, चिकित्सा सहायता, प्रचार-प्रसार आदि की भी संबंधित विभागों से चर्चा की। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं व लोक कलाकारों व शिल्पियों को भी मेले के माध्यम से प्रोत्साहन देने की जरूरत बताई। उन्होंने मेलार्थियों के आवागमन के लिए सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए भी आयोजकों को निर्देश दिए। बैठक में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, अति. निदेशक फुरकान खान, एडीएम मो. यासीन पठान, सहायक कलेक्टर अनिल शर्मा, आईएएस प्रशिक्षु नमित मेहता, एएसपी हर्ष रत्नू, लखमन राय, वृताधिकारी अनंत कुमार, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, अधिशाषी अभियंता मुकेश जानी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया, अधिशाषी अभियंता पुरूषोतम पालीवाल सहित पुलिस प्रशासन एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर ने लिया पार्किंग स्थल का जायजा :
जिला कलेक्टर ने वाहनों के दबाव के मद्देनजर शिल्पग्राम के समीप पार्किंग स्थल का भी दौरा किया एवं भूमि समतलीकरण करा पार्किंग स्थल का दायरा बढ़ाने की जरूरत बताई। उन्होंने बड़ी रोड से शिल्पग्राम लिंक रोड को भी चौड़ा कर यातायात को अनुकूल बनाने के निर्देश प्रन्यास अधीक्षण अभियन्ता को दिए।

Previous articleअर्थराइटिर्स दे रहा मौसम
Next articleसिंगाड़ा व अजवाइन के प्रयोग से थायराइड से बचाव संभव
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here