उदयपुर। माण्डवा थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व व्यापारी से लूटपाट व मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। पीडि़त व्यापारी से व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते साथी व्यापारी द्वारा ही लूटपाट करवाना सामने लाया है।
उल्लेखनीय है कि 15 नवम्बर को कोटड़ा निवासी सद्दाम उर्फ बंटी पठान ने मामला दर्ज करवाया कि वह तीन लाख रुपए लेकर अनाज खरीदने माण्डवा आया जहां पर 50 हजार रुपए अनाज के दिए और शेष ढाई लाख रूपए लेकर कस्बे में खड़ा था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उसके साथ मारपीट की। वह एक दुकान में घुस गया। बदमाश दुकान में भी घुस गए और उसके साथ मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस ने सद्दाम की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आडावेला जंगल में दबिश देकर आरोपी खातरा पुत्र रणिया भूमडिय़ा निवासी कुकावास, करमा पुत्र नाणिया, लाखिया पुत्र दाणी भुमडिय़ा निवासी आडावेला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सामने आया कि कोटडा निवासी नजीर खां पुत्र नसरूद्दीन अनाज का व्यापार करता था। इन दोनों के बीच व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण दस दिन पूर्व नजीर खां ने आरोपी खातरा से सम्पर्क किया तथा सद्दाम के साथ मारपीट व लूटपाट करने हेतु पांच हजार रुपए में सौदा तय किया। इस मामले मेें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नजीर खां शुरू कर दी है। आरोपियों से रुपए बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

Previous articleउड़ रही है आचार संहिता की धज्जियां
Next articleहिस्ट्रीशीटर जालमचंद के कहने पर की थी फायरिंग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here