RPJHONL0012411201410Z55Z24 AMदेश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपना भविष्य जानने के लिए रविवार को भीलवाड़ा के प्रसिद्ध ज्योतिषी के पास पहुंची। बताया जाता है कि स्मृति करीब चार घंटे ज्योतिषी पंडित नाथूलाल व्यास के पास रहीं।

सूत्रों की माने तो स्मृति ने पंडित व्यास से अपने आगे के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछा,जिस पर पंडित व्यास ने उनका राजनीतिक कैरियर उज्जवल बताया।

मीडिया से बातचीत में हालांकि पंडित व्यास स्मृति से हुई बातचीत का खुलासा नहीं किया, केवल इतना ही कहा कि स्मृति राजनीति में काफी आगे तक जाएंगी।

गौरतलब है कि स्मृति केंद्र में मंत्री बनने से पूर्व भी पंडित नाथूलाल से अपना राजनीतिक भविष्य जानने आई थी। जिस पर पंडित व्यास ने कहा था कि उनका राजनीतिक भविष्य काफी उज्जवल है। कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज स्मृति मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री बनीं।

इसकेपहले देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी पंडित नाथूलाल व्यास के पास अपना भविष्य जानने के लिए कइ्र बार भीलवाड़ा आ चुकी हैं।

Previous articleबन गयी उदयपुर शहर की सरकार , 63.57 प्रतिशत हुआ मतदान, परिणाम 25 को
Next articleजिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here