उदयपुर,राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 5 दिवसीय योग शिविर बुधवार 26 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि स्थानीय औषधालय में सायं 4.30 बजे से 5.30 बजे तक योग शिविर में महिलाओं में मोटापा निवारण हेतु विभिन्न तरह के योग प्राणायाम, साथ ही डायबिटीज, साईटिका, कमरदर्द, माईग्रेन, स्पोन्डिलाइटिस, जॉईन्टस पेन, गैस, एसिडिटी, कब्ज के निवारण हेतु योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से योगविद् अशोक जैन, संजय दीक्षित द्वारा किया जायेगा।
निःसन्तानता निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कल
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि एक दिवसीय निःसन्तानता निवारण शिविर का आयोजन बुधवार 26 नवम्बर को प्रातः 9 से 12 बजे तक औषधालय परिसर में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर मे भाग लेने वाले निःसंतान दम्पति अपनी पूर्व में कराई गई जांच साथ लेकर आयें।

Previous articleयुवा सम्मेलन आयोजित
Next articleमहिला अधिकारों पर कानूनी जानकारी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here