10352029_1011750038851547_8467106068540680542_nपत्रकार जगत में शोक की लहर, भटेवर के पास हुआ हादसा, पति, माता-पिता घायल
उदयपुर। उदयपुर की जानी-मानी महिला पत्रकार तरूश्री शर्मा का बुधवार अलसुबह भटेवर के निकट हुए सड़क हादसे में निधन हो गया। तरूश्री के साथ उसके पति और माता-पिता भी कार में सवार थे। ये सभी लोग चित्तौड़ में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ। तरूश्री के निधन से पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही मुर्दाघर के बाहर भी काफी संख्या में पत्रकार एकत्र हो गए। तरूश्री के निधन पर पत्रकार जगत की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की।
सूत्रों के अनुसार पत्रकार तरूश्री (३५), उनके पति रूपक शर्मा (३८) व माता हर्षा शर्मा (५८) और भोलेशंकर शर्मा (६१) बीती रात चित्तौड़ से एक शादी समारोह में शामिल होकर उदयपुर लौट रहे थे। चित्तौड़ में तरूश्री के मामा के बेटे की शादी थी। ये सभी लोग कार में सवार थे। कार तरूश्री के पति रूपक चला रहे थे। रात डेढ़ बजे भटेवर के पास रूपक को नींद की झपकी लग गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद तरूश्री के पति रूपक, माता हर्षा और पिता भोलेशंकर कार से निकल गए, लेकिन तरूश्री कार में फंस गई। सूचना पर खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद तरूश्री को कार से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों घायलों को एमबी हॉस्पीटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तरूश्री के शव को मुर्दाघर में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। तरूश्री के पति आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि पिता भोलेशंकर एमबी हॉस्पीटल में भर्ती है। माता हर्षा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तरूश्री राजस्थान पत्रिका की रिपोर्टर थी, जो वर्तमान में जयपुर कार्यालय में कार्यरत थीं। रूपक ज़ी मरूधरा चैनल में कार्यरत हैं। ये जयपुर से कार लेकर आए थे और चित्तौड़ में मामा के बेटे की शादी में शामिल हुए थे। पता चला है कि तरूश्री और उनके पति माता-पिता को उदयपुर छोड़कर जयपुर निकलने वाले थे, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया।

Previous articleबेस्ट पोस्टर के लिए डॉ. शर्मा को गोल्ड मेडल
Next articleदेशव्यापी हड़ताल के चलते बंद रहे बैंक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here