उदयपुर ,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ एवं रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड़ द्वारा तकनीकी कर्मचारियों हेतु आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसान भवन, कृषि उपज मण्डी समिति, उदयपुर के सभागार में आज दूसरे दिवस प्रशिक्षुओं को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिक अधिकारी आर.के.अरोड़ा ने बताया कि सहायक अभियन्ता सोमेन माथुर द्वारा ट्रांसफॉर्मर स्थापित करना, कमिशनिंग एवं रखरखाव, फ्यूज़ ग्रेडिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे सत्र में सहायक विधि अधिकारी शिवदान सिंह राणावत, द्वारा विद्युत वितरण निगम में लाईनमेन के कार्य एवं उत्तरदायित्व, सर्विस कनेक्शन के बारे में गहन प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया गया। प्रशिक्षण के तीसरे स़त्र में सहायक अभियन्ता (पावर हाउस-द्वितीय) उदयपुर श्रीमती अर्चना जैन ने मीटरिंग के सिद्धांत व मीटर के प्रकारों के बारे में प्रशिक्षुओं को अवगत कराया। चौथेे स़त्र में श्री एस.एस. बडाला, सहायक अभियन्ता(पी.एच. प्रथम) ने मीटरिंग, बिलिंग व कलेक्शन विषयों पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।
कार्मिक अधिकारी आर.के. अरोड़ा ने बताया कि कल प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षुओं को केपेसिटर व पॉवर फेक्टर सुधार, राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, त्वरित ऊर्जा विकास एवं सुधार कार्य, सुरक्षा, दुर्घटना बचाव, फर्स्ट-एड, दुर्घटना की रोकथाम, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का उपयोग तथा उपभोक्ता सम्बन्ध प्रबन्धन, व्यवहार कौषल, आमजन से व्यवहार के बारे में गहन व विस्तृत प्रषिक्षण देकर लाभान्वित किया जायेगा।

Previous articleब्लॉक स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता 24 को
Next articleमासूमों पर आतंकियों के कायराना हमले इस्लाम के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ है – असरार अहमद खान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here