police cartoon holiचैकिंग के लिए बनाए दर्जनभर से ज्यादा प्वाइंट, ६०० पुलिस जवान पूरे शहर में होंगे तैनात
उदयपुर। होली पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों को इस बार जरा सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस बार पुलिस से बचना आसान नहीं होगा। शराबियों पर सख्ती बरतने की मंशा से पुलिस ने शहर में एक दर्जन से अधिक चैकिंग प्वाइंट बनाकर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस बार एक दर्जन से ज्यादा प्वाइंट पर शराबियों की जांच की जाएगी। इस दौरान पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच होगी।
पुलिस ने होली, धुलेड़ी व रंगपंचमी पर लोग शराब पीकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें। इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जगह-जगह शराब सेवन करने वालों की जांच की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने शहर में एक दर्जन से अधिक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस के आला अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। शहर के साथ ही पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखेगी। ताकी त्योहारों पर शहर में किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए शहर के धार्मिक स्थनों पर भी विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शहर की सुरक्षा को देखते हुए ६०० से अधिक पुलिस जवान, होम गार्ड के जवानों के ड्यूटी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाई है।

Previous articleकोर्ट से आरोपी ने किया भागने का प्रयास
Next articleहिन्दुस्तान जिंक दरीबा ने 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन किया
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here