उदयपुर, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत युवा संसद और विकास कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर द्वारा इसी माह ब्लॉक स्तर आयोजित किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र आशुतोष पेडणेकर के अनुसार इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय फ्लैगशिप कार्यक्रमों, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सुशासन को बढ़ावा देने और युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। युवा समन्वयक ने बताया कि युवा संसद में स्थानीय किसी भी मुद्दों एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। संसद में ब्लॉक के समस्त युवा मण्डलों तथा टीन क्लबों के पीयर एजुकेटर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ब्लॉक युवा संसद का आयोजन बेदला (बड़गॉव), गोगुन्दा, लसाडि़या, सलूम्बर, सराड़ा, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, भीण्डर, मावल, कानुपर (गिर्वा), झाड़ोल तथा बेकरिया (कोटड़ा) में होगा।
भुज (गुजरात) को जाएंगे युवा:
नेहरू युवा केन्द्र भुज (गुजरात) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर से जुड़े युवा मण्डल गावड़ापाल के 20 जनजातिय युवाओं का दल बुधवार को प्रस्थान करेगा। दल के प्रभारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि दल मेवाड़ का गैर नृत्य प्रस्तुत करेगा।

Previous articleग्रामीण हाट मेला 24 से
Next articleछात्राओं ने भाला एवं तस्तरी फेंक दिया प्रतिभा का परिचय
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here