संभागीय प्रत्यास्मरण कार्यशाला आयोजित
योजनाओ के कम्प्युटरीकरण से ही आएगी पारदर्शिता: डॉ. जुनेजा
उदयपुर, पशुपालन विभाग की ओर से आरोग्य दवा योजना अन्तर्गत एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रत्यास्मरण कार्यशाला का आयोजन चेटक सर्कल स्थित पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के सेमीनार हॉल में किया गया।
संयुक्त निदेशक, उदयपुर डॉ. महेश कपिला ने बताया की कार्यशाला के मुख्य अतिथि निदेशालय पशुपालन के अति.निदेशक डॉ. आलोक जुनेजा ने विभागीय योजनाओ एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए विशेष रूप से मोबाईल वेटनरी युनिट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश प्रदान कियें। उन्होंने कहा कि मोबाईल वेटनरी युनिट के वाहनों पर जीपीआरएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाकर मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन, आधुनिकीकरण एवं ऑनलाईन औषधीयों की फीडिंग की संस्थावार प्रगति की समीक्षा की। डॉ. जुनेजा ने सॉफ्टवेयर अपडेशन मे आ रहीं समस्याओं के निवारण के लिए संभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समस्त संस्था प्रभारियों को बजट घोषणा अनुसार टेबलेट व डाटा प्लान युक्त सिमकार्ड दिया जायेगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए के अति. निदेशक (उदयपुर) डॉ. लक्ष्मण लाल राठौड़ ने संभाग के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरतने के निर्देश दियें एवं लक्ष्य प्राप्ति में शिथिल संस्था प्रधानो कों चेतावनी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. भट्नागर ने राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों यथा बर्ड फ्लू, एफएमडी-सीपी, ब्रुसुल्लोसिस आदि जेनेटिक महत्व की बीमारियों की रोकथाम को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार दिशा निर्देश से अवगत कराया।
कार्यशाला में डॉ. परसराम विश्नोई, संयुक्त निदेशक, डुंगरपुर, डॉ. ललित जोशी, डॉ. एन.एस. झाला, डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज, डॉ. नरेन्द्र लखारा, डॉ. हंस जैन, डॉ. ललित शर्मा, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. नागपाल सहित उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, चित्तौड़, राजसमन्द के साठ से अधिक पशु चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. ओम प्रकाश साहू ने किया।
Previous articleनिःशुल्क कोचिंग योजना की समयावधि बढ़ाई
Next articleहोटल में बुलाकर विवाहिता से किया रेप, दी जान से मारने की धमकी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here