उदयपुर। खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश और डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में भारत बंद के तहत छुटपुट वारदात को छोडक़र उदयपुर बंद आहुर्तपूर्व रहा। बंद समर्थकों ने रोडवेज व अन्य वाहनों के टायरों की हवा निकालकर जहां थे वहीं जाम कर दिए। कई वाहनों के टायर ही खोल के ले गए। इसके अलावा सडक़ों पर टायर फूंककर जंगी प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों की टोलियां दिनभर शहर में घुमती रही। बंद के दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। उपनगरों में भी दुकाने बंद रही। लोग चाय पानी और पान सिगरेट के लिए भी भटकते नजर आए। इधर व्यापारियों ने शहर में रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

केन्द्र सरकार के डीजल के दामों में वृद्धि से आमजन और बाद में खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश का फैसला करने से व्यापारीवर्ग आंदोलित है। इस निर्णय से शहर में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। इस बीच भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने गुरूवार को भारत बंद का आहवान किया गया। इस बंद के तहत उदयपुर में भी बंद समर्थकों ने बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस ली तथा सुबह-सुबह ही टोलियों के रूप में शहर की सडक़ों पर उतर आए। बंद समर्थकों ने पहले तो शहर में खुली एकाध दुकानों को बंद करवा दिया। इसके बाद बैंक,बीमा,सरकारी दतरों की ओर रूख कर उनकों भी बंद करवा दिया। इस बीच समर्थकों ने चक्काजाम के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर टायर जलाएं और रास्ताजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर नारेबाजी कर वाहनों की आवाजाही बिलकुल बंद कर दी। दुपहिया वाहन तो गली-कुंचों से निकलकर अपने गतत्व की ओर प्रस्थान कर गए लेकिन चारपहिया और भारी वाहनों के चक्के थम गए। बंद के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा। लोग चाय-पानी,नाश्ते और पान बीडी,तबाकू और गुटाखों के लिए भटकते नजर आए।

तोडफ़ोड और तकरार भी हुई

शहर में बंद के दौरान बैंकों में बंद समर्थकों और संस्थानों के लोगों के बीच तनातनी भी हो गई। बंद समर्थकों ने नगर परिषद में सभापति के पीए के कक्ष के खिडक़ी और दरवाजों के कांच चटका दिए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के बाहर होर्डिंग और प्रचार सामग्री फाड़ दी। व एक दो अन्य दतरों में भी बंद कराने के दौरान समर्थकों से संस्थान संचालकों से झड़प हो गई। इसके अलावा कुहारों के भटटे पर एक टैंपो के कांच बंद समर्थकों ने फोड़ दिए।

हवा निकाली,टायर ही खोल दिए

बंद समर्थकों ने चक्काजाम के दौरान शहर में आई रोडवेज बसों को रूकवाकर टायरों की हवा निकाल दी। एकाध वाहनों के तो टायर ही खोलकर साईड में पटक दिए। बंद समर्थकों ने इस बीच सराड़ा तहसीलदार के सरकारी वाहन की की हवा निकाल दी। इसके साथ ही रोडवेज के प्रबंधक का वाहन की बंद समर्थकों के चपेट में आने से नहीं बच पाया और हवा निकाल देने से वाहन को मौके पर ही छोडक़र जाना पड़ा। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने पंद्रह बीस रोडवेज बसों और कॉलेजों की बसों के की हवा निकालकर उनको मौके पर ही छोडऩे का मजबूर कर दिया।

हाइवे पर लगाया जाम,लगी कतारे

बंद समर्थकों ने शहर के समीप से गुजर रहे हाइवे पर बलीचा में जाम लगाया और विरोध प्रदर्शन किया। जाम से फोरलेन पर दोनो और वाहनों की कतारे लग गई। लोगों को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ा।

माकपा समर्थकों ने रोकी रेल

इधर बंद का समर्थन कर रही माकपा व उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने सुबह रेलवे स्टेशन पर रेल को रोककर नारेबाजी कर महंगाई और एफसीआई का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने रेल के इंजन पर चढक़र काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे।

अटके यात्री-रोडवेज को घाटा

बंद से जहां बाहर से आए यात्रियों को मजबूरी में उदियापोल बस स्टैंड पर ही समय काटना पड़ा वहीं रोडवेज के चक्के थमने से रोडवेज को लाखों रूपए का घाटा झेलना पड़ा। रोडवेज बस स्टैंड पर दिनार सन्नाटा पसरा रहा। टिकट खिड़कियां भी सुनी पड़ी रही।यही स्थिति शहर के रेलवे स्टेशन पर भी नजर आई।यहां भी चाय नाश्ते की स्टाले बंद रही।

सुने हो गए बाजारों के गलियारे

बंद के कारण आम दिनों में अतिव्यस्त रहनेवाले बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। शहर के मंडी,बापूबाजार, बड़ा बाजार, देहलीगेट, तीज का चौक, मंडी की नाल, हाथीपोल,अश्वीनी बाजार, सर्राफा बाजार,घंटाघर सहित गली-मोहल्लों के बाजारों में दुकाने बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा। दिन में इक्का-दुक्का वाहन ही सरपट दौड़ते नजर आए।

बंद समर्थक लेते रहे टोह

बंद समर्थक दिनार टोलियों के रूप में शहर में ा्रमण करते हुए स्थिति पर नजर रो रहे। समर्थकों को कोई स्टाल और दुकान बंद दिखाई दी। उनकों बंद करवा दिया।

यह रहे बंद से प्राभावित

बंद के दौरान शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान,पेट्रोल पंप,शिक्षण संस्थाएं, सरकारी और अद्र्ध सरकारी दतर,बैंक, बीमा और निजी कार्यालय, रोडवेज बसे, टैंपो और अन्य वाहन सुविधाएं बंद रही।

व्यापारियों ने निकाली रैली

इधर श्री व्यापार मंडल और अन्य व्यापारिक संगठनों के आहवान पर शहर के व्यापारी वर्ग ने सुबह ग्यारह बजे अस्थल मंदिर से शहर में रैली निकाली। रैली में बड़ी संया में शामिल व्यापारी हाथों में ततियां लेकर चल रहे थे। यह रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई देहलीगेट पहुंची,जहां व्यापारियों ने मानव श्रृंाला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्री पहुंचे तथा विभिन्न संगठनों की ओर से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर हेंमत गेरा को सौंपे।

Previous articleकुवैत में राजस्थानियों पर पुलिस का कहर
Next articleरिश्वत लेते न.पा. उपाध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here