09033a6a-34bd-4965-83a7-df2bc89c9a0fउदयपुर। कश्मीर के उरी स्थित सेना के हैडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले राजस्थान की माटी के सपूत हवलदार निम्ब सिंह रावत शव सोमवार को दिन में करीब 4.20 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर वायु सेना के विशेष विमान से पुरे सम्मान के साथ लाया गया। एयरपोर्ट पर सैनिकों ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के परिजन भी डबोक एयरपोर्ट पर पहुचे थे जिनकी आंखें छलछला आईं। एक भाई ताबूत से लिपट कर फफक पड़ा तो दूसरे ने उसे संभाला। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने पैर छूकर शहीद को नमन किया।
उरी के आतंकी हमले में शहीद हुए निम्ब सिंह रावत का शव उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर सेना के जवानों द्वारा सम्मान के साथ उतारा गया । इस दौरान जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता,एएसपी ग्रामीण चंद्रशील ठाकुर,महापौर चन्द्र सिंह कोठारी सहित पुलिस और सेना के जवानों द्वारा पुष्पचक्र भेट कर श्रद्धांजलि दी गयी । एयर पोर्ट पर परिजनों सहित हर एक की आँखे नम थी। निम्ब सिंह के भाई का सब्र का बाँध टूट पड़ा तो तिरंगे में लिपटी निम्ब सिंह की देह से लिपट कर रो पड़ा दूसरे भाई और अन्य परिजनों ने उसको सम्भाला।
इस दौरान शहीद के परिजन लिम्बा सिंह के पार्थिव शव को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए । सेना के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान देने के बाद अमर शहीद लिम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा उनके पैतृक गांव राजवा के लिए रवाना किया गया । लिम्बा सिंह का शव सोमवार रात करीब 9 बजे राजसमन्द के भीम पहुचा जहा सैनिक विश्राम गृह में उनके शव को रखा गया । इसके पश्चात कल सुबह उनके शव को उनके पैतृक गांव राजवा ले जाया जाएगा जहा उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा ।
अमर शहीद नीम्बा सिंह की पार्थिव देह के उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद नीबा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रास्ते भर में लोगो का जमावाडा लगा हुआ है  । दरअसल नीम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा सम्मान के साथ सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव राजवा के लिए ले जाया जा रहा है । इस दौरान नीम्बा सिंह के शव के अंतिम दर्शन करने के लिए रास्ते भर में लोगो का मजमा लगा हुआ है । यही नहीं मावली कस्बे से जब अमर शहीद नीम्बा सिंह का शव गुजरा तो वहाँ बड़ी तादाद में लोग इक्कठे हो गए और पुष्प अर्पित कर अपने जाबाज़ सिपाही को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान वहाँ मोजुद् सैकड़ो लोगो ने नीम्बा सिंह अमर रहे के नारे भी लगाये ।

Previous articleसमानता के हक़ के लिए युवाओं ने भरी हुंकार
Next articleगिर्वा के गवरी कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेष खुले में शौच से मुक्ति की अलख जगाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here