उदयपुर आँधियों में भी जैसे कुछ चराग जला करते है

उतनी ही हिम्मते होसला हम भी रखा करते है

मंजिलों अब दूर नहीं हमारी मंजिले

चाँद सितारे तो राहों में मिला करते है |

इन लाइनों को चरितार्थ करते विवाहित मूक बधिर जोड़े गुलाब बाग़ के गाँधी पार्क में अपनी दुनिया में मस्त नज़र आये |

मोका था उदयपुर के मूक बधिर विवाहित जोड़े के नव वर्ष मिलन समारोह का | जितनी सादगी और सच्चाई उनके इशारों में थी उतनी ही सादगी भरा ये समारोह करीब १० विवाहित जोड़े आपस में मिलके ये समारोह आयोजित कर रहे थे न कोई मुख्य अतिथि न ही कोई वि आई पि सभी अपनी ही मस्ती में मस्त जीवन से भरपूर प्रकृति ने जो कमी उनमे रखी थी उसकी कोई शिकायत उनके चेहरे पर नहीं थी |हंसमुख मिजाज़ जिंदादिल अंदाज़ न दुनिया से शिकायत और न ही उसकी परवाह हर एक अपने फेन में माहिर |

खान एवं भू विज्ञान विभाग में कार्यरत अजय शर्मा अपनी पत्नी और दो बछो के साथ वहां सबका स्वागत करने को पहले ही तैयार थे उनकी पत्नी भी मूक बधिर थी लेकिन बच्चे नोर्मल और उसके लिए ये दंपत्ति भगवन का शुक्रगुजार था |

मिलन शुरू हुआ ११ बजे सभी एक एक करके आये और एक दुसरे का गर्म जोशी से स्वागत करते रहे | और शुरू हुआ इशारो में परिचय फिर विचारों का आदान प्रदान कुछ हंसी मजाक तो कुछ अपने द्वारा किये हुए कामों का ब्यौरा और जिसने कोई अच्छा काम किया तो सबने तली बजा कर ख़ुशी ज़ाहिर की और कभी बच्चो के साथ फूटबाल तो कभी क्रिकेट में मस्त रहे |

नीरज भानावत अपनी पत्नी रिची और बेटी हर्शी के साथ आये थे जब उनसे इशारो में पुचा के क्या करते हो और ज़िन्दगी के केसी चल रही है तो उन्होंने भगवन का धन्यवाद देते हुए कहा की सनराइज प्रिंटर्स में काम करता हु १५००० सेलेरी हे और बोहत खुश हूँ |

निलेश अग्रवाल ने बताया की वह ग्राफिक्स दिज़िनर है और खुद का ऑफिस लगा रखा है और बोजत जल्द विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है |

मलातालाई निवासी जाबिर से जब पुचा के उनकी पत्नी कहा है वह क्यों नहीं आई तो सब ने उनकी मजाक बनाते हुए कहा की ये इसकी बीवी से डरता है | जाकिर ने बताया आज वो मस्तान बाबा के उर्स में गयी है कालू अपनी पत्नी से सब का परिचय करवाता और मोबाईल में अपने बच्चो के फोटो दिखता के वो अभी उनकी नानी के वह गए है |

उनकी आपस इस बात चित में कब शाम की ४ बज गयी उन्हें भी पता नहीं चला बिच में सब ने अपने साथ लाया भोजन भी किया | और फिर विदा हुए जल्दी ही मिलने के लिए |

 

 

Previous articleफिल्म” महाराणा प्रताप” का संगीत रिलीज
Next articleउदयपुर में जमी बर्फ

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here