उदयपुर भ्रष्टाचार निराधक ब्यूरो ने बुधवार को मैथुड़ी (सलुम्बर ) उप स्वास्थ केंद्र की एक एएनएम् को आठ सो रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया , एएनएम् ये रूपये जननी सुरक्षा योजना के 1700 रुए के चेक के भुगतान के लिए ले रही थी |

ब्यूरो की टीम कार्यवाही करते ,डिप्टी विजेंद्र व्यास , अख्तर खान , जितेन्द्र सनाद्दय, और बिच लाल घेरे में आरोपी ए एन एम् रंजना

ब्यूरो उपमहानिरक्षक टी सी डामोर ने बताया की , मैथुड़ी निवासी बंसी लाल मेघवाल की पत्नी को 6 अक्तूबर को बच्चा हुआ था , जिस दिन पत्नी को भर्ती कराया उसी दिन प्रसव भी होगया था , और छुट्टी भी उसी दिन मिल गयी थी , सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर , जननी सुरक्षा योजना के तहत , प्रसूता को 1700 रूपये का चेक सरकार की तरफ से मिलता हे , ये राशी जब बंसी लाल लेने गया तो सवास्थ केंद्र पर नियुक्त एएनएम् रन्जना पत्नी ओम प्रकाश ने चेक के भुगतान के एवज में 800 रूपये मांग लिए , बंसी लाल ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की जिसकी सत्यापन ए एस पी राजेन्द्र गोयल ने करवाई तब भी ए एन एम् ने चेक देने को मन किया और कहा की चेक चाहिए तो रूपये देने पड़ेगे चाहे जिसको शिकायत करले , सत्यापित होने के बाद उपाधीक्षक विजेयन्द्र व्यास के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने एएनएम् को उसके आवास पर रंगे हाथो गिरफ्तार किया , रूपये उसने टेबल के दराज में रख रखे थे , उसके हाथ धुलवाने पर रंग निकल आया ,

भर्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ए एस पी राजेन्द्र गोयल जानकारी देते

पूरी जांच करने पर पता चला की ए एन एम् ने चेक में भी गड़बड़ी कर रखी थी 1700 रूपये की जगह 1400 रूपये का ही चेक बनाया गया था के 300 रूपये आशा सहयोगी को देने हे , जब की बंसीलाल ने बताया की स्वस्थ केंद्र पर उसकी पत्नी को वो और उसकी सास ले कर आये थे , ए एन एम् ने रजिस्टर में आशा सयोगी का फर्जी नाम ” भगवती पण्डे ” डाल रखा था ,

Previous articleअब एक दिन में 100 नहीं, 200 एसएमएस कर सकेंगे आप
Next articleATM बना ठग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here