उदयपुर, बलिचा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार से १ करोड से अधिक की नकदी बरामद कर नकदी मालिक सहित दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा के निर्देश में जिले में जारी नाकाबंदी के दौरान बलिचा हाइवे पर पहुंचे इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताउर्रहमान के निर्देशन में की जा रही नाकाबंदी के दौरान गोवर्धन विलास थानाधिकारी नंद राम भांदू मय टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बलिचा बाइपास रोड पर गुजरात पार्सिंग कार को रोक तलाशी ली। जिसमें रखे सूटकेस में नकदी पाई गई। इस पर टीम ने कार में सवार देवारिया उत्तर प्रदेश निवासी अहमद खां पुत्र हाजी खेरूला व चालक हसन मोहम्मद पुत्र हसने अंसारी सिलाई बाजार सिद्घार्थ नगर उप्र निवासी हसन मोहम्मद पुत्र हसंने अंसारी को थाने लेकर पहुंची।

प्रांरभिक अनुसंधान में नकदी एक करोड से अधिक की बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि स्क्रेप व्यवसायी नकदी लेकर गुजरात की तरफ जा रहा था। सिराज की देवरिया से एमएलए चुनाव में हार हुई थी। समाचार लिखे जाने तक नकदी के सम्बन्ध में सिराज से पूछताछ की जा रही है।

Previous articleमुख्य चुनाव आयुक्तों की दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बेठक
Next articleबिग बॉस के घर का टिकट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here