उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक टेंट हाउस के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजा राशी की मांग को लेकर हंगामा खडा कर दिया। टेंट हाउस संचालक की ओर से सवा दो लाख रूपए मुआवजा दिए जाने पर मामला निपटा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भगवतीलाल (३०) पुत्र मदनलाल नंगारची निवासी देवाली वर्तमान में खेमली स्टेशन स्थित तलिका टेंट हाउस में नौकरी करता है। मंगलवार को डबोक के रख्यावल गांव में आयोजित मेले में टेंट लगाने के लिए गया हुआ था। जिस स्थान पर वह टेंट लगा रहा था उसके उपर से ही खुले वायर जा रहे थे। काम करते समय अचानक भगवतीलाल का हाथ विद्युत के खुल वायरों से छू जाने पर वह गंभीर रूप से झुलस गया था। जिससे टेंट हाउस का संचालक बाबूलाल शर्मा ने एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया। चिकित्सालय में उपचार के दौरान भगवतीलाल की मौत हो गई। इस सूचना पर सुबह दर्जनों की संख्या में मृतक के परिजन चिकित्सालय में पहुंचे और हंगामा खडा कर दिया। मृतक के परिजनों ने टेंट हाउस संचालक बाबूलाल शर्मा पर समय पर सूचना नहीं देने और एम.बी. चिकित्सालय में छोडकर भागने का आरोप लगाते हुए मौके पर बुलाने की मांग की। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद टेंट हाउस का संचालक एम.बी. चिकित्सालय में पहुंचा। परिजनों ने ५ लाख रूपए मुआवजे की मांग की। दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में यह मामला २.२५ लाख रूपए में निपटा। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Previous articleमुख्य सचिव ने दिये वीडियो कान्फ्रेंसिंग महत्वपूर्ण निर्देश
Next articleगीतांजलि के छात्र की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here