नेहा राज ,

सिडनी, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। एक नये अध्ययन के अनुसार 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति अगर पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है, तो उसके लम्बे समय तक जीने की उम्मीद होती है।

सिडनी में कोंकोर्ड अस्पताल के शोधकर्ताओं ने “कोंकोर्ड हेल्थ एंड ऎजिंग इन मैन्स प्रोजेक्ट”(सीएचएएमपी) में हिस्सा लेने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 1,705 पुरूषों के चलने के तौर-तरीका का विश्£ेक्षण किया है।

अस्पताल के बयान के अनुसार अध्ययन में हिस्सा लेने वाले आधे लोगों का जन्म आस्ट्रेलिया में ही हुआ था, जबकि 20 प्रतिशत लोगों का जन्म इटली में हुआ। ब्रिटेन, ग्रीस और चीन में पैदा हुए लोगों को भी अध्ययन में शामिल किया गया था।

अध्ययन के दौरान कुल 266 मौतें हुई। परिणामों से पता चलता है कि इन सभी की चलने की औसतन रफ्तार 0.88 मीटर प्रति सेकेंड(एमपीएस) थी। वहीं 1.36 एमपीएस(पांच केएमपीएस) और इसके अधिक रफ्तार से चलने वाले लोगों में किसी की भी मौत नहीं हुई।

Previous articleकैंसर के प्रति सचेत रहें – राज्यपाल
Next articleराज्यभर के 125 ब्यूटिशियन 20 को उदयपुर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here