उदयपुर , बाल दिवस के अवसर पर महिलामंडल , प्रेम शांति बीएड कोलेज और सखी मितवा क्लब और दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में मुखर्जी चोक स्थित महिला मंडल स्कुल में बाल मेले का आयोजन किया | मेले में 15 वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया | सुबह 10 बजे मेला सजने के साथ ही बच्चों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया ,बच्चों ने विभिन्न फ़ूड स्टालों पे कही चाट तो कही गरम राब का आंनंद लिया , तो कही जोधपुरी भेल का मजा लिया , बच्चो की ख़ुशी मेले में देखते बनती थी , गन शूटिंग , जम्पिंग बेग और झूलों का भी बच्चों ने जम कर आनंद लिया , प्रेम शांति बीएड कोलेज के छात्रों द्वारा लगायी प्रदर्शनी में भी दिन भर बच्चों का ताँता लगा रहा |

मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के यूनिट ओपरेशन हेड अखिलेश झा थे और अन्य अतिथियों में अर्चना शर्मा , निर्मल करनावत , गिरीश मेहता , आदि थे , कार्क्रम में डॉ. देवेन्द्र सरीन ने शिशु स्वास्थ सम्बंधित प्रश्नोत्तरी की जिसके अच्छे और मजेदार जवाब बच्चो ने दिए , और विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया |

कार्यक्रम की विशिष्ठ अथिति प्रेम शांति बीएड कोलेज की प्रधानाचार्य ऋतू वैष्णव ने कहा की इस बाल मेले में छात्र अध्यापक यह जान पायेगे की बच्चों के प्रति एक अध्यापक के क्या फ़र्ज़ होते हे , बाल मन में कितने सवाल होते है , और यह छात्र अध्यापक यहाँ आये वरिष्ठ अध्यापक और बच्चो से ही बहुत कुछ सीखेगे , जो इन्हें भविष्य में एक अच्छा अध्यापक बनने में सहयोक करेगा | ऋतू वैष्णव ने महिलामंडल की प्रधानाचार्य मधु सरीन को धन्यवाद दिया की महिला मंडल ने प्रेम शांति कोलेज को इस मेले में अपना सहयोगी बनाया |

Previous articleमशहूर पोप सिंगर शकीरा झीलों की नगरी में
Next article100 करोड़ का जशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here