उदयपुर, बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश व्यापार तथा यूरोपियन मामलात मंत्री डिडियर रेंडर्स शनिवार सुबह सपत्नी सिटी पैलेस संग्रहालय एवं दी फतहप्रकाश कन्वेशन हॉल स्थित क्रिस्टल गैलेरी का भ्रमण किया।

महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि रेंडर्स अपनी पत्नी, भारत में बेल्जियम के दूत, इष्ट मित्रों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिटी पैलेस पहुंचे जहां उन्होंने पैलेस में संग्रहालय का भ्रमण किया तथा मेवाड के गौरवमयी ४५० वर्ष के इतिहास को जाना।

महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश व्यापार तथा यूरोपियन मामलात मंत्री डिडियर रेंडर्स का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सिटी पैलेस संग्रहालय भ्रमण के दौरान आउवा ने उन्हें संग्रहालय के इतिहास एवं वर्तमान में उनके संरक्षण की जानकारी दी। रेंडर्स ने महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा मानव मूल्यों की सेवा के लिए किए जा रहे अनेकानेक सेवा कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने संग्रहालय की विजिटर्स बुक में लिखा है कि उन्हें यह सुंदर महल बहुत अच्छा लगा तथा इस विशाल महल की देखभाल अच्छी तरीके से की गई है। इसके बाद उन्होंने फतहप्रकाश पैलेस कन्वेशन सेंटर स्थित क्रिस्टल गैलेरी का अवलोकन किया।

Previous articleवागड के जलाशय लबालब, मेवाड में पानी को तरसे
Next articleजनविरोधी कांग्रेस की सरकार को बदलना जरूरी : कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here