इस मोबाइल फोन को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह इतना हल्का और छोटा है कि हाथ में लेने वाले अचंभित रह जाते हैं।

गिन्नीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इसे दुनिया का सबसे हल्का मोबाइल फोन माना गया है। इसे पहले इस्राइल में पेश किया गया था और इसके बाद इंग्लैंड में। इस फोन का नाम है मोडू और यह पतला तथा एक बैटरी के आकार का है।

इसका स्क्रीन अंगूठे के आकार का है। यह मुख्य रूप से एक म्यूजिक फोन है और इसमें 2जीबी की मेमरी है। इसमें वह सभी कुछ है जो एक मोबाइल फोन में होता है मसलन ब्लूटुथ, एमपी3 और इंटरनल स्टोरेज। यह 72.1मिमी ऊंचा है जबकि इसकी चौड़ाई 37.6 मिमी है और मोटाई 7.8 मिमी है। इसमें 1.3 इंच का ओलेड स्क्रीन है और एक बिल्ट इन स्पीकर है। इस फोन से आप बातें कर सकते हैं और कुछ नंबर भी स्टोर कर सकते हैं। इसका ऊपरी हिस्सा जिसे जैकेट कहा जाता है, बदला जा सकता है। इस फोन की कीमत 130 पाउंड(10115 रुपए) है। इसे बनाने वाली कंपनी का भी नाम है मोडू और यह एक इस्राइली कंपनी है। इंग्लैंड में इस फोन को बेच रही है प्यूरली गैजेट्स नाम की एक कंपनी।

Previous articleनोकिया लाएगा 41 मेगापिक्‍सल का मोबाइल
Next articleनए चेहरे को चाहिए नई नज़र का आईना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here