उदयपुर, रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गत दिवस रोटरी बजाज भवन में रंगारंग सांस्कृतिक सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने साव मास पर आधारित गीत, नृत्य, मुक्तक आदि की प्रस्तुतियंा दी गई। कार्यक्रम का आगाज सिद्घी बांठिया ने ‘कांटेदार गुलाब तोड लो,नीम की डालियों से निंबोलियंा तोड लो..‘, निराली जैन व उर्वशी सिंघवी ने ‘रिमझिम गिर सावन,सुलग-सुलग जाए मन..‘,मंजू सिसोदिया व चन्द्रप्रभा मोदी ने राजस्थानी भाषा में ‘सावनिया में आओ म्हारा साहेबजी..‘, श्रीमती गिरीराज शर्मा ने ‘बरसो रे मेघा,मेघा बरसों रे..‘,आशा कुणावत ने ‘जिन्दगी प्यार का गीत है..‘, सुहानी व खुशवी सिंघवी ने ‘सोयी-सोयी पलकों पर चलके..‘,कांता जोधावत ने ‘ छोड-छाड कर अपने सलीम की कली..‘ गीतों पर जहंा नृत्य की प्रस्तुतियंा देकर सावन मास का अहसास कराया वहीं, लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने ‘जब बरसाने का मन में न हो हौसला,तो घोंसला बनाया न करो..‘ ने मुक्तक की प्रस्तुति दे कर माहौल में समां बांध दिया।

Previous article’महसूस नहीं होने देंगे डाक्टरों की कमी’
Next articleरेडियो फ्रिक्वेंसी से अब दर्द का इलाज संभव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here