उदयपुर, कार्ड बनवाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया तथा उन्हे हो रही दुविधा दूर करने का आग्रह किया।

वार्ड ७ के श्रीनगर, अम्बावाडी तथा गैस गोदाम के आस पास करीब ५५० परिवार का मतदाता सूची में नाम नहीं है तथा न ही उनके राशन कार्ड बने है। चुंंकी उनके क्षेत्र सिसारमा पंचायत की सीमा पर है जिसकी वजह से यह नगर परिषद ओर सिसारमा पंचायत के बीच पु*टबाल बने हुए है और मूल सुविधा रहीत है। नगर परिषद का कहना है कि यह सीसारमा पंचायत का मामला है जबकि सीसारमा पंचायत का कहना है कि यह क्षेत्र नगर की परिधि में आता है इसी दुविधा के चलते इस क्षेत्र में रहने वाले करीब ५५० परिवारों के नाम ना तो किसी मतदाता सूची में है ना ही इनके किसी के पास राशन कार्ड है। इसी समस्या के चलते आज सभी क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सोंप कर समस्या हल करने की मांग रखी। कलेक्टर ने जल्द ही समस्या निपटाने का आश्वासन दिया है।

 

Previous articleकेन्द्रीय विद्यालय का रीजनल क्रिकेट मुकाबला
Next articleदवा प्रतिनिधि हडताल पर रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here