उदयपुर , केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, प्रताप नगर, उदयपुर में गुरुवार सें क्षैत्रीय (राज्य स्तरीय) अन्डर 19 किकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ जिसका शुभारम्भ आज हरि प्रसाद शर्मा जिला पु्रलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ।

प्राचार्य जी.एस.मेहता ने बताया की इस प्रतियोगिता में के.वि.सं. जयपुर संभाग की 35 टीमों के लगभग 350 खिलाडी हिस्सा लेगें। यह प्रतियोगिता सी.टी.ऐ.ई. कॅालेज ,बी.एन. फीजीकल कॉलेज तथा केन्द्रीय विद्यालय के क्रीडा स्थलों पर आयोजित होगी। यह खेलकुद प्रतियोगिता 26/08/2012 तक चलेगी तथा विजयी टीम के.वि.सं. के राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट खेलकुद प्रतियोगिता (जो लखनऊ में आयोजित होगी में हिस्सा लेगीं)।

गुरुवार को प्रतियोगिता का आगाज़ रंग रंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ प्राचार्य ने बताया की लीग के आधार पर चार टाइम उभर कर आई हे ।

उद्घाटन मैच में के.वि. न. १ ने माउंट आबू २९ रन से हरा कर झीत दर्ज की ,एनी मैच में जयपुर के.वि. न. ६ ने उदयपुर के.वि.न. २ को हराया ,आयोजन सचिव शारिख शैख़ ने बताया कि बी. एन . कोलेज ग्राउंड पर जोधपुर के.वि.न. १ को जयपुर के.वि.न. ३ को हराया तथा बीकानेर के.वि.न. १ ने जयपुर के.वि.न. १ को मात दी

 

Previous articleमेवाड़ की रॉल्स रॉयस No 1
Next articleराशन कार्ड बनवाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here