उदयपुर, राजस्थान के प्रमुख तिर्थ स्थल भगवान श्री सांवलियाजी सेठ का या का त्रिदिवसीय जल झूलनी एकादशी का विशाल मेला आगामी २५ से २७ सितम्बर तक आयोजित होगा।

अतिरित्त* कलेक्टर (प्रशासन) एवं मंदिर के निष्पादन अधिकारी महेन्द्र कुमार लोढा ने यहां स्थानीय पत्रकारो को बताया कि मेले मे मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक, रंगारंग एवं भजन संध्या,आर्केस्ट्रा एवं कवि सम्मेलन जैसे कई विख्यात कार्यक्रम आयोजित होगें। लोढाने बतायाकि मेले के प्रथम दिन २५ सित.को भगवान श्री सांवलियाजी की विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रांरभ होकर मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए पुन: रात्रि ८ बजे मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। इस मौके पर यहां रंगबिरंगी आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। इस अवसरपर भजन संध्या एवं जयपुर के विख्यात भजन सम्राट कैलाश एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित होगें। इसी दिन रात्रि ९ बजे कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें देश के जाने माने कविगण काव्य पाठ करेगें। अति.कलेक्टर महेन्द्र कुमार लोढा ने बताया कि मुख्य मेला २६ सितम्बर एकादशी को आयोजित होगा। जिसमें भगवान श्री सांवलियाजी की विशाल रथयात्रा मंदिर प्रांगण से दोपहर १२ बजे प्रांरभ होकर विभिन्न मौहल्ले एवं मार्गो से गुजरते हुए सरोवर नदी पहुंचेगी। सरोवर में भगवान की छविग्रह पूजा अर्चना के बाद पुन: रात्रि ८ बजे मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। इससे पूर्व सरोवर नदी में पूजा अर्चना के बाद स्नान कार्यक्रम होगा जिसमें भगवान संग हजारों भत्त* स्नान करने का आनंद लेगें। लोढा ने बताया कि इसी दिन रात्रि जयपुर के विख्यात शंकर कैसेट संचालक मदन लाल कुमावत द्वारा विशेष भजन संध्या के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन कृति क्रिएशन भीलवा$डा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति होगी।

Previous articleप्रतिष्ठित उद्योगपति पति पर चोरी का आरोप
Next articleनेत्रहीनों ने दी मंजिल की रौशनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here