.मकर संक्रांति आज

अंचल में मकर संक्राति का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। अमूमन हर बार 14 जनवरी को मनाई जाने वाली मकर संक्रांति पिछले दो सालों से 15 जनवरी को मनाई जा रही है।

 पारंपरिक खेल की धूम

स्कूलों की छुट्टियां होने और 14 जनवरी की परंपरा को देखते हुए शनिवार को दिनभर पारंपरिक खेलों की धूम रही। बच्चों से लेकर बड़े सभी सतोलिया की मस्ती में डूबे रहे। ।कही सितोलिया की धूम रही तो कही पतंग बाजी, फिल्ड क्लब में मार्बल एसोसिएशन की तरफ से पारिवारिक माहोल में पारंपरिक खेलो की धूम रही ।

 आज होगा दान-पुण्य

मकर संक्रांति का पुण्यकाल रविवार की सुबह होने से दिनभर दान पुण्य का क्रम चलेगा। शहरवासियों ने शनिवार को मकर संक्रांति से संबंधी खरीदारी की। शनिवार को भी दान पुण्य किए गए ।

Previous article15 साल तक चलेगी इस फोन की बैट्री
Next articleकैट में उदयपुर के चिन्मय के 99.82 %

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here