विदेशी हुनर से ·केमरे में क्लिक भारत

उदयपुर, । यहां सिटी पैलेस स्थित जनाना महल ·की एक्जीबिट गैलरी में सोमवार से 6 दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मेमेंटो’ आयोजित ·की गई। ग्रीस निवासी तीन युवा महिला फोटोग्राफरों ने गत दिनों भारत ·के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण ·र अलग-अलग विषय पर फोटोग्राफी ·की है। तीनों विदेशी युवतियां अपनी फोटोग्राफी का प्रदर्शन ए· शोध ·के रूप में कर रही है।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन ·के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया की ग्रीस निवासी युवतियां ·कोरनिलिया सिदरा, मेरोपी मित्रो एवं अतनासिया फोटोग्राफर है तथा इन्होंने भारत के विभिन्न शहरों, गांवों, पर्यटन स्थलों, धार्मि· स्थलों, नदियों आदि ·के फोटो खींचे है। इन फोटोग्राफ्स को एग्जीबिट गैलरी में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी की शुरूआत सोमवार को की गई। इसे देखने स्थानीय तथा विदेशी पर्यटको की भीड़ रही। शनिवार त· चलने वाली इस प्रदर्शनी प्रदर्शनी · का समय प्रात: 10.30 से शाम 4.30 बजे त· रहेगा। प्रदर्शनी में प्रवेश ·के लिए सिटी पैलेस ·के बड़ी पोल एवं शीतला गेट काउंटर पर सुरक्षा पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।

·केप्शन

Photo1फोटो 1. विदेशी फोटोग्राफर मेरोपी मित्रो, अतनासिया तथा ·कोरनिलिया सिदरा।

Photo2फोटो 2. प्रदर्शनी में सजाए फोटो।

Photo3फोटो 3. प्रदर्शनी में सजाए फोटो।

Photo4फोटो 4. प्रदर्शनी में सजाए फोटो।

 

Previous articleक्यों महत्वपूर्ण है महाशिवरात्रि की पूजा?
Next articleदिल्ली गैग रेप : प्रमुख अभियुक्त राम सिंह ने ‘आत्महत्या’ की
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here