सुखाडियाविश्वविद्यालय चुनाव

उदयपुर, मोहन लाल सुखाडिया विश्व विद्यालय छात्र संघ चुनाव के अंतर्गत सभी संगठक महाविद्यालयों की सूची प्रकाशित हो गयी जिसमें 8130 छात्र अपने मत का प्रयोग करेगे जारी सूची पर कोई आपत्ति नही आयी और सूचियों जारी होते ही प्रत्याशी छात्र मतदाताओं से सम्पर्क साधने में लग गये है।

मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले चारों संघटक महाविद्यालय के छात्र मतदाताओं की सूचि प्रकाशित कर दी गयी जिसमें विज्ञान महाविद्यालय 2377,कला महाविद्यालय में 2314  कामर्स कालेज में 2501 तथा लॉ कालेज में 858 छात्र मतदाता है। मोहन लाल सुखडिया विवि अध्यक्ष पद के लिए कुल 8130 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगें। 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव संयुत्त* सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों हेतु नामांकन पर कार्यालय अधिष्ठाता, छात्र कल्याण विवेकानन्द भवन में प्रस्तुत करेंगे। तथा महाविद्यालयों के पदों के लिए नामांकन सम्बधित महाविद्यालय के चुनाव कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

एमपीयुएटी के मतदाताओं की सूचि का प्रकाशन एमपीयूटी को भी मतदाताओं की सूचि प्रकाशित की जा चुकी है। जिसमें कुल 3104 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगें जिसमें सीटीईआई में 1556 छात्र मतदाता, आरसीए में 724, होम साइंस में 218, डेयरी महाविद्यालय में 281, पि*शरिज में 93 ,छोटी कल्चर झालावा$ड में 232 छात्र मतदाता है।

Previous article’’धर्म ज्योति’’ का विमोचन
Next articleअंतिम दिन प्रचार में जान झोंक दी छात्रों ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here