सुविवि छात्र संघ चुनाव का प्रचार का आज अंतिम दिन

चुनाव संहिता की छात्र उ$डा रहे है खिल्ली

उदयपुर, ११ अगस्त (का.सं.)। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव से नामांकन से पूर्व आखरी दिन प्रचार चरम पर रहा । कालेज और गांवो में जाकर मतदाता से सम्पर्क साधा तथा मतदाता सूुचियां जारी होते ही समर्थक छात्र मतदाताओं से व्यत्ति*गत संपर्क करने में जुटे। इधर चुनाव प्रचार बंद होने के बाद चुनाव आयोग अधिकारियों ने भी कमर कस ली है तथा रविवार से वीडियोग्राप*ी करवाई जाएगी तथा चुनाव नियमों का उल्लंघन करते कोई भी पाया गया तो उसके विरूद्घ कार्यवाही करते हुए नामांकन रद्द किया जाएगा। आचार संहिता के उल्लघंन पर पुरी नजर रखी जाएगी हर चुनावी कार्यालय,रैली, बैनर, झंडिया आदि की वीडियोग्राप*ी करवाई जा रही है। इधर चुनाव आयोग ने आचार संहिता का पाठ पढाने के लिए वीडियोग्राप*ी आदि करवा रहे तो इधर संगठनों ने भी आचार संहिता की धज्जियां उडाने की कमर कर कस ली गयी है। एबीवीपी द्वारा गांव गांव से छात्रों को इंतजाम किया है जो छात्र मतदाताओं को पूरी सुविधा सहित उसके घर से लेकर आयेगें ओर घर तक छोड कर जाएगें।

छात्र मतदाताओं की सूचियां प्राप्त होते ही व्यत्ति*गत तोर पर छात्रों से संपर्क कर रणनीति बनायी जा रही है। नामांकन से पूर्व शनिवार को आखरी प्रचार का दिन था जिसमें सीएसएल ने कई टीमे बनाकर दो हिस्सों में बांट दिया कुछ की गांवों में व्यत्ति*गत सम्पर्क के लिए भेजा तो कुछ कालेजों में सम्पर्क के लिए सीएसएस के प्रत्याशी दीपक शर्मा ने सभी छात्रों के समर्थन में यह प्रण लिया कि जीत के बाद यदि दो महिने में बोम की बैठक में छात्र नेतृत्व का प्रतिनिधित्व नहीं हुआ तथा एकल खिडकी योजना शुरू नहीं हुई तो वह भूख हडताल पर बेठेगें। इधर डीएसएस ने पत्रकार वार्ता बुला कर अपना प्रत्याशी अजितेश राय को घोषित किया तथा अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। एबीवीपी के समर्थकों ने भी आज कालेजों में जाकर प्रचार किया व एनएसयूआई ने भी कालेजों व गांवो ढांणियों में प्रचार किया।

Previous article8130 छात्र करेंगे मतदान
Next articleजंग अभी जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here