acb-action-in-udaipur-

उदयपुर | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर स्थित मुख्यालय टीम के अधिकारियों ने बुधवार को प्रदेश में खान विभाग के बडे अधिकारियों पर कार्रवाई की है । एसीबी ने उदयपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में एकसाथ कार्रवाई कर रिश्वत के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया।

एसीबी के डीजी नवदीप सिंह और आईजी एंटी करप्शन दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है । उदयपुर स्थित खान विभाग के दफ्तर से ही विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत और भीलवाड़ा में कार्यरत वरिष्ठ माइनिंग इंजीनियर पीआर आमेटा को गिरफ्तार किया।को ढाई करोड़ की रिश्वत लेते पकड़ा है। एसीबी की इस कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से बिचौलिये माइनिंग कंसल्टेंट संजय सेठी और श्याम सुंदर सिंघवी को भी गिरफ्तार किया गया है |

20 करोड रुपए में तय सौदे की पहली किश्त 2.5 करोड़ 

जानकारी के अनुसार खान विभाग का के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत इन दिनों लगातार खानों का आवंटन कर रहे थे । आवंटन के दौरान ही पंकज के रिश्वत के रूप में मोटी रकम ले रहा है।

पंकज गहलोत ने एक व्यक्ति से खान आवंटन के बदले उसने 20 करोड़ रुपए की राशि रिश्वत के रूप में मांग की थी। जिसकी पहली किश्त के रूप में 2.5 करोड़ रुपए देना तय हुआ ।  इसी रिश्वत की राशि के साथ माइनिंग के इस अफसर को एसीबी की टीम ने धर दबोचा।

एसीबी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।  एसीबी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद खान विभाग में चल रहा बड़ा खेल उजागर हो पाएगा। सारी कार्रवाई एसीबी के प्रमुख व एडीजी नवदीप सिंह और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश एमएन के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया।

 

Previous articleपिता ने पुत्र की स्मृति में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Next articleकांग्रेसी नेताओं ने की डॉ. सीपी जोशी की पिटाई

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here