apj-abdul-kalam-final-1-728

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उनकी मृत्यु शिलौंग में हुई.

शिलौंग के एसपी सिटी विवेक स्याम ने बीबीसी के अनुराग शर्मा को बताया, “एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए वे गिर गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी मृत्यु हो गई.”

अब्दुल कलाम भारत के जाने-माने मिसाइल वैज्ञानिक हैं और वे 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे हैं.

Previous articleरिमझिम बौछारो के बीच नुक्कड़ ‘अनचाही’ के दो मंचन
Next articleराहत की बारिश अब बनी आफत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here