नई दिल्ली: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में गंभीर संकट है, लेकिन इस संकट के दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली, लेकिन हम लगातार बढ़ रहे हैं। बजट 2016-17 में जेटली ने किसानों और गांवों पर खास फोकस रखा। उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। इसके साथ ही नए कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी दी। पेश हैं बजट की खास बातें-

bajat
जैविक खेती को बढ़ावा
वित्त मंत्री ने कहा कि जैविक खेती के लिए खास प्रावधान किए जा रहे हैं। 5 लाख एकड़ जमीन में जैविक खेती की जाएगी। बीपीएल परिवारों को रसोई गैस देने की नई योजना लाई जा रही है। मनरेगा योजना को भी नया जीवनदान दिया जा रहा है। मनरेगा के लिए 38, 500 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।

-एक करोड़ से ऊपर की आय वालों पर अब 15 प्रतिशत सरचार्ज
-60 वर्ग मीटर तक के घरों पर सर्विस टैक्स नहीं
-सभी डीजल गाडि़यों पर 2.5 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा
-12 राज्यों में किसानों के लिए ई-पोर्टल
-गांवों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन
-75 लाख घरों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी
-ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रुपये से ज्यादा

bajat 2

छोटे घर पर सर्विस टैक्स नहीं
बजट की एक और खास बात यह रही कि इसमें छोटे घर (60 वर्ग मीटर) पर सर्विस टैक्स नहीं लगाया जाएगा। स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद बनाई जाएगी। एसयूवी कारों पर 4 प्रतिशत हाई कैपेसिटी टैक्स लगेगा।

-भारतीय फसलों के बाजार में 100 प्रतिशत FDI
-गरीब परिवार को 1 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा
-सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़
-160 हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा
-मार्च 2017 तक तीन लाख राशन की दुकानें
-वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.8 फीसदी
-इस साल 10,000 किलोमीटर सड़कें बनेंगी
-ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़

bajat 3

5 लाख तक कर में 3000 की राहत
5 लाख से कम आय वालों को 3000 रुपए की राहत दी गई है। हालांकि छोटे उद्यमियों के लिए कारपोरेट टैक्स 29 प्रतिशत रहेगा। तंबाकू उत्पादों पर अब 15 प्रतिशत उत्पाद टैक्स लगा दिया गया है, जिससे यह उत्पाद महंगा हो जाएगा।

-10 लाख से महंगी गाड़ी पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर
-सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस
-एनपीसी के 40 प्रतिशत हिस्से पर टैक्स छूट
-1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली
-सोने और हीरे के गहने महंगे
-50 लाख तक के मकान पर 50 हजार की छूट
-बीड़ी के अलावा हर तंबाकू उत्पाद महंगा

Previous articleशिल्पा बोली, शादी की सिल्वर जुबली पार्टी उदयपुर में
Next articleBudget 2016: सरकार गरीबों पर मेहरबान, मिडिल क्लास पर महंगाई की मार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here