20150921061946 (1)

उदयपुर । अजमेर में ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सोमवार सुबह बम मिलने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया । पुलिस प्रशासन ने दरगाह को खाली करवा कर पूरी दरगाह की जांच की । सोमवार को दरगाह में महाना छठी थी, जिसके तहत दरगाह में हजारों लोग जमा है । बम स्क्वायड पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरी जांच के के बाद दरगाह में कही भी बम नहीं मिला । सूचना मिलते ही दरगाह कमेटी के सदर असरार अहमद खान उदयपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गये। दिन को पहुचते ही असरार अहमद ने पुलिस अधिकारियों से मुलाक़ात की। हालाँकि बम की सूचना अफवाह ही निकली।

asrar ahamad khan

जानकारी के अनुसार आज सुबह 6.30 दरगाह थाने में कॉल आया जिसमे दरगाह में बम होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही अजमेर का पूरा पुलिस प्रशासन महकमा दरगाह में पहुंच गया और दरगाह को चारो तरफ घेर लिया और सबसे पहले दरगाह खाली करवाई । दरगाह में आज ख्वाज़ा की महाना छटी थी जिससे आम दिनों से कई गुना अधिक अकीदतमंद जुटे थे। पुलिस प्रशासन के पुरे महकमे के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसी भी मोके पर पहुंच गयी है। बम की अफवाह से भगदड़ नहीं मचे इस वजह से पुलिस ने पूरी सावधानी बरतते हुए दरगाह परिसर और उसके आसपास सैकड़ों जवान तैनात करदिये । इधर दरगाह में बम की सूचना मिलते ही दरगाह कमिटी के सदर असरार अहमद खान उदयपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गए वे दो दिन पहले ही अजमेर से अपने घर उदयपुर आये हुए थे। असरार अहमद खान ने बताया कि सुबह 6.30 बजे बम का कॉल आते ही पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए बिना समय गंवाएं कार्रवाई की और उसी वक़्त पूरी दरगाह को पुरे एहतियात के साथ खाली करवा कर जाँच शुरू करदी दो घंटे की गहन जाँच के बाद 9.15 बजे से दरगाह में पुनः प्रवेश शुरू किया गया । असरार अहमद ने बताया की छटी शरीफ की फातेहा भी समय पर समाप्त हो गयी । दरगाह परिसर में फिलहाल पुलिस ने कड़ी सुरक्षा जाब्ता तैनात कर रखा है। बम की सूचना देने वाला कॉल को ट्रेस किया जारहा है। असरार अहमद दिन में अजमेर पहुच कर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाक़ात कर आज की घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर किया साथ ही खान ने पुलिस ने पुलिस प्रशासन द्वारा दिखाई गयी मुस्तेदी की प्रशंशा करते हुए चुनोती पूर्ण काय को अंजाम देने के लिए सराहा |

20150921061946

Previous articleपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु चौधरी के साथ कार सवार दोस्त पर तलवार से हमला
Next article‘सखी परियोजना’ ने आदिवासी महिलाओं को सिखाया मोमबत्तियां बनाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here