1727_c1।पुणे की एक ऐडवर्टाइजिंग कंपनी ड्रीमर्स मीडिया ऐंड ऐडवर्टाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी ईएमआई भरने में आर्थिक मदद करने की पेशकश की है। इसके लिए आपको कार का इस्तेमाल बिलबोर्ड की तरह करने की छूट देने को राजी होना पड़ेगा।

इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह पहले तीन साल तक कार की ईएमआई भरेगी, जबकि कार मालिक को बाकी दो सालों की ईएमआई भरनी होगी और साथ ही उसे कार खरीदते समय 25 फीसदी एकमुश्त भुगतान करना होगा। ड्रीमर्स मीडिया के सीईओ सुनीस मोहम्मद ने कहा, ‘इस कॉन्सेप्ट के जरिए ब्रैंड्स को ज्यादा आकर्षक तरीके से लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सकेगा। इससे आम आदमी कार खरीदने के सपने को हकीकत में बदल सकेगा।’

हालांकि, इस पेशकश के तहत कार की अधिकतम कीमत 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। गाड़ियों को मेट्रो सिटी में एक महीने में कम से कम 1,500 किलोमीटर और छोटे शहरों में 1,000-1,200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। कंपनी कार की ईएमआई भरने के बदले गाड़ी की 40 से 60 पर्सेंट जगह का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के स्टिकर लगाने में करेगी।

Previous articleसाथ धूमधाम से निकली रथयात्रा
Next articleये है आग से खेलना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here