वाशिंगटन। क्या आपने कभी मांसाहारी पौधों को देखा है। वैज्ञानिकों ने एक ऎसे ही पौधे की खोज की है जो कि मांस खाता है।

यह दुर्लभ पौधा फिलकोक्सिया मिनेनसि ब्राजील के उष्णकटिबंधीय सवाना क्षेत्र में मिला है। जहां यह पौधा मिला है, वह क्षेत्र जैव विविधता वाला क्षेत्र है। वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए इस मांसाहारी पौधे की जमीन के अंदर धंसी लसदार पत्तियां उसे कीडों को पकडने और उसे हजम करने में मदद करती हैं।

अनुसंधानकर्ता एवं पादप पारिस्थितिकीविद के अनुसार इस पौधे की एक मिलीमीटर चौडी पत्ती जमीन के ऊपर निकलती है लेकिन ज्यादातर लसदार पत्तियां सफेद रेत की छिछली सतह के नीचे होती हैं।

 

Previous articleउदयपुर में तीन साल में बनेंगे साढ़े 13 हजार मकान
Next article‘नेहरू जैकट’ बनीं विश्व की टॉप टेन राजसी पोशाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here