cbse 296227-05-2014-12-19-99Nकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजे सुबह 11 बजे घोषित होंगे। आज अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, पंचकुला, पटना और गुवाहाटी रीजन के नतीजे घोषित होंगे।

दिल्ली और देहरादून (उत्तराखंड) क्षेत्र के नतीजे गुरूवार को घोषित होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं।

बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए सेकेंड स्टेज काउंसलिंग की शुरूआत कर दी है।

यह काउंसलिंग प्रोग्राम 10 जून तक चलेगा। इसमें स्टूडेंट और पैरेंट्स को आगे बेहतर करियर के लिए सलाह देने के साथ ही कई साइकोलॉजिकल समस्याओं का भी निदान किया जाता है।

Previous articleसैयदी लुकमान जी साहब के उर्स में अकिदतमंदों की रही भीड़
Next article“आत्मा” निकालने के लिए अस्पताल में तंत्र-मंत्र
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here