उदयपुर,। बैकरिया थाना पुलिस ने बोलेरों से बच्चों की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे ९ बालश्रमिकों को मुक्त करा मेट सहित दो जनों को गिरप*तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सवेरे बैकरिया थानाधिकारी सवाईसिंह मय टीम ने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से आ रही बोलेरों कार को रोक तलाशी ली। जिसमें पतापगढ जिले के पण्डावा थाना सुहागपुरा, सोवनीया थाना पीपीखूट प्रतापगढ क्षैत्र के ९ बालश्रमिक पाये गये। पूछताछ में बालश्रमिकों को बनासकाठा गुजरात कामकाज के लिए ले जाने की पुष्टि होने पर दल ने बोलेरों जब्त कर बागदेला थाना खमेरा जिला बांसवा$डा निवासी देवीलाल पुत्र नमाजी राठौ$ड, मेट सायन थाना सुशगपुर प्रतापगढ निवासी प्रकाश पुत्र गोतम रावत को गिरप*तार कर श्रमिकों को मुत्त* कराया। इसकी सूचना मिलने पर कोट$डा पुलिस उप अधीक्षक रामधन बैरवा, तहसीलदार शिवशंकर शर्मा एवं एसडीएम मोहनलाल वर्मा मोके पर पहुचे। जहां श्रमिकों से पूछताछ कर परिजनों को सूचना भिजवाई है। जिनके आने पर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।

Previous articleआयड में जशने गरीब नवाज आज, मुराद आतिश पेश करेंगे कव्वाली
Next articleपूछताछ के लिए कटारिया को ले गई सीबीआई टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here