u3mayph-2उदयपुर, । नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने की दृष्टि से ६१ लाख ५१ हजार रूपए की लागत से क्रय किए गए दो वाहनों का लोकार्पण शुक्रवार को शहर विधायक एवं विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने निगम परिसर में किया ।

इस अवसर पर कटारिया ने नगर की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन वाहनों के शामिल होने से सफाई व्यवस्था को नये आयाम मिलेगें । इन वाहनों को हरी झण्डी बताने के बाद कटारिया ने इनकी चांबीया गैराज अधीक्षक श्री बाबुलाल चौहान को सौंपी ।

महापौर रजनी डांगी ने बताया कि २६.३३ लाख की लागत से रिफयुज काम्पेक्टर गारबेज केपेसीटी १४ टन एवं ३४.८८ लाख की लागत की एक सीवर जेटिंग सेक्शन मशीन क्रय की गई हैं ।

शेड का लोकार्पण :नगर निगम द्वारा वार्ड ३४ के उतरी सुन्दरवास में नव निर्मित आर.सी.सी. शेड का लोकार्पण शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष एवं शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश भट्ट व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी, दुल्हेसिंह सारंगदेवोत, व पूर्व पार्षद श्रीमती हंसा माली थे । अध्यक्षता डॉ. प्रकाशचन्द्र जैन ने की ।

Previous articleछोटी रकम लेने में फंसा बडा डॉक्टर
Next articleएक गुटका चार मौते
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here