उदयपुर ,कांग्रेसी पार्षद और नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने मेयर रजनी डांगी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए निगम में धरना देने की चेतावनी दी है।

श्रीमाली ने सोमवार को मेयर रजनी डांगी को पत्र देकर बताया कि निगम बोर्ड भेदभाव की राजनीति कर रहा है। समय रहते स्थिति नहीं सुधरी तो नगर निगम में धरना दिया जाएगा।

श्रीमाली ने बताया कि सेक्टर 11 स्थित वल्लभाचार्य पार्क में सामुदायिक भवन बनाने के लिए निर्माण समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा योजना का लेखा जोखा भी बनाया गया, मगर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया।

श्रीमाली ने पत्र में लिखा है कि निगम में बोर्ड बैठकों में भाजपा बोर्ड पर कई बार जातिवाद का आरोप लग चुका है। ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वल्लभाचार्य पार्क में सामुदायिक भवन बनाने का जल्द शुरू करवाया जाए। अन्यथा निगम में धरना दिया जाएगा।

Previous articleअपने मकान के पट्टे देख आँखे भर आयीं
Next articleएक्सईएन और तकनीकी सहायक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here