उदयपुर ,२० साल के इंतजार के बाद जब हाथ में अपने मकान के पट्टे देखे तो कई लोगों ख़ुशी से आँखे छलक उठी यह द्रश्य था सोमवार को यु.आई.टी.सभागार का जहाँ सागर कॉलोनी के लोगों को यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने पट्टे दिए।

कालका माता रोड पर रूपसागर के पास स्थित सागर कॉलोनी के लोग वर्षों से पट्टे के नाम पर यूआईटी के चक्कर काट रहे थे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत इन लोगों को पट्टे देने का निर्णय लिया गया और सोमवार को लोगों को पट्टे प्रदान कर दिए गए।

कार्यक्रम में खुराना ने कहा कि यूआईटी और सरकार की मंशा है कि वर्षों से घर बनाकर निवास कर रहे लोगों को पट्टे मिले। उसके तहत यूआईटी अब तक करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों को पट्टे बांट चुकी है।

खुराना ने बताया कि जो लोग बच गए है। उन्हें आने वाले दिनों में पट्टे मिल जाएंगे। यूआईटी में इसकी तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में सचिव डॉ. आरपी शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी जगमोहन सिंह, रेवेन्यू इंस्पेक्टर राधेश्याम शर्मा भी मौजूद थे।

Previous articleसे.14 में अवैध निर्माण ध्वस्त
Next articleकांग्रेसी पार्षद कि महापोर को चेतावनी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here