अजमेर.सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के मौके पर 6 रजब को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मिले प्रस्ताव के बाद मंगलवार को जयपुर में राज्य सरकार की ओर से इस पर मंत्रणा की गई। सचिवालय में राज्य के प्रमुख शासन सचिव(गृह) जीएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवकाश घोषित करने के संबंध में सभी की राय सकारात्मक आई।

राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फज्ले हक के मुताबिक गरीब नवाज के उर्स के दौरान छठी शरीफ (6 रजब) के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को मिले प्रस्ताव पर राज्य सरकार की राय मांगी है। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई। अवकाश घोषित करने के संबंध में सभी की राय सकारात्मक आई। कार्यवाहक नाजिम हाजी मोहम्मद सिद्दीक और बशीर कादरी ने पुरजोर से इस मांग को रखा।

मौलाना कादरी ने गरीब नवाज के उर्स के महत्व और अवकाश की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीब नवाज के उर्स के मौके पर विश्वभर से अकीदतमंद आते हैं। सरकार अवकाश घोषित करती है, तो इससे सभी को फायदा होगा। उर्स में अधिक लोग शरीक हो सकेंगे।

चर्चा के दौरान मौलाना फज्ले हक ने कहा कि 6 रजब के मौके पर अवकाश की शुरुआत पहले राज्य सरकार करे। राज्य सरकार पहल करेगी, तो केंद्र सरकार भी लागू करेगी। बैठक में सीएम के नुमाइंदे राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत हुसैन, अल्पसंख्यक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित आर ब्रांडन, गागरोन दरगाह के प्रतिनिधि हाजी अब्दुल वहीद और जयपुर के चीफ काजी खालिद उस्मानी समेत विभिन्न लोग शरीक हुए।

Previous articleUdaipur News File- 23.02-2012
Next articleमहिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज की सवारी फ्री!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here