facebook-reactions-jpeg-56ac4c9978393_lउदयपुर. फेसबुक पर अगर कोई अब आप फेस पर आने वाले रिएक्शन भी पोस्ट कर सकेंगे। अभी तक किसी भी पोस्ट को देखकर आप या तो लाइक कर सकते थे या फिर कमेंट। अब फेसबुक नया फीचर लाने वाला है, जिसके जरिये आप छह अलग-अलग तरह के रिएक्शन पोस्ट कर पाएंगे। दरअसल, अगले कुछ हफ्तों के दौरान दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक नया फीचर ‘रिएक्शन बटनÓ काम करना शुरू कर देगा।

रिएक्शन बटन क्या कमाल करेगा

फिलहाल फेसबुक पर किसी पोस्ट को आप या तो लाइक कर सकते हैं या उस पर कमेंट लिख सकते हैं या फिर उस पोस्ट को शेयर करके अपने नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन फेसबुक का यह नया फीचर यूजर्स को यह विकल्प देगा कि वे किसी पोस्ट के बारे में अपनी भावनाएं कई और तरीकों से भी व्यक्त कर सकेंगे। बताया जाता है कि फेसबुक की रिसर्च एंड डवलपमेंट टीम ने रिएक्शन बटन पर चार महीनों तक स्पेन और आयरलैंड समेत कुछ अन्य देशों में परीक्षण किया था। अब जल्द ही यह बटन अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा।

फेसबुक पर उपलब्ध होंगे छह नए इमोशंस

नए फीचर की मदद से जल्द ही फेसबुक के करीब 1.6 अरब यूजर्स छह नए तरीकों से अपने इमोशन्स को इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकेंगे। फेसबुक के लाइक बटन को हर रोज करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब उनके पास रिएक्शन बटन के रूप में ये छह विकल्प होंगे – एंग्री, सैड, वाऊ, हाहा औऱ लव। तो अब फेसबुक यूजर्स सिर्फ लाइक करने के बजाय एनिमेटेड इमेज के ज़रिये किसी विषय पर अपना गुस्सा, हैरानी और खुशी जैसे भाव भी व्यक्त कर सकेंगे।

Previous articleउदयपुर में गुब्बारे से फैली दहशत
Next articleभगवान राम पर केस दर्ज, पूछा- मां सीता को क्यों त्यागा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here