उदयपुर.पंजाब नेशनल बैंक की टाउन हॉल ब्रांच में कोई 3700 रु. के नकली नोट जमा करा गया, ये नोट सौ व 5 सौ रु. के हैं। इसे लेकर बैंक के महाप्रबंधक ने सूरजपोल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की पंचशील मार्ग स्थित शाखा से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को रुपए जमा कराए गए। नोटों की जांच में पांच सौ के सात और सौ-सौ के दो नोट नकली मिले। रिजर्व बैंक ने ये नोट पंजाब नेशनल बैंक को लौटा दिए।

इस पर महाप्रबंधक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूरजपोल थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बताया गया कि पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में ये नोट पहुंचे। वहां से पंचशील मार्ग स्थित शाखा ने सारा कलेक्शन रिजर्व बैंक को जमा कराया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अमूमन सभी बैंकों में रुपए जमा करने से पहले कैशियर बड़े नोटों (पांच सौ और हजार रुपए वाले) की जांच करते हैं। पीएनबी में ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि ये नोट कहां से जमा हुए, इसका भी पता नहीं चल सका है।

Previous articleआईआईएम उदयपुर का लीडरशिप समिट आज
Next articleदो दिवसीय ऑल इण्डिया सी.ए. कांफ्रेंस प्रारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here