जुटेंगे देश भर के 50 से अधिक नामचीन उद्योगपति, मार्ट के सीईओ प्रदीप कश्यप होंगे मुख्य वक्ता, आर्मी के आर्टिलरी निदेशक मेजर जनरल पीआर शेखर भी आएंगे

उदयपुर. आईआईएम उदयपुर की ओर से शनिवार को सिटी पैलेस के दरबार हॉल में लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश 50 नामचीन उद्योगपति और बड़ी कंपनियों के सीईओ वर्तमान उद्योगों में व्याप्त चुनौतियां, पॉलिसी मेकर्स और बिजनेस प्लान लागू करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे। देश के जाने माने इन उद्योगपतियों के मध्य पैनल डिस्कशन होगा। इसको आईआईएम के स्टूडेंट्स अपने रिसर्च में भी शामिल कर सकेंगे।

कौन आएंगे: लीडरशिप समिट के मुख्य वक्ता मार्ट के सीईओ प्रदीप कश्यप होंगे, जिन्हें भारत में रूरल मार्केटिंग का जनक माना जाता है। इनके अतिरिक्त इंडियन आर्मी के आर्टिलरी डायरेक्टर मेजर जनरल पीआर शेखर भी उपस्थित होंगे। अन्य उद्योगपतियों में बॉम्बे डाइंग के सीईओ देवाशीष पोद्दार, एसेंजर मैनेजमेंट के गणेशन रामचंद्रन, रिलायंस इंडिया से कौशिक रॉय, हेल्थकेयर सोल्यूशन के एमडी सुदर्शन जैन, एटेन इंडिया इंजीनियरिंग के हेड डॉ. सुधाकर पोटुकुच्ची, जेएसडब्ल्यू स्टील के अनिरुद्ध सिंह, आईबीएम इंडिया के दामोदरन रामकृष्णन, जेके ग्रुप के दिलीप मिश्रा आदि होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन एचआरएच ग्रुप के अरविंद सिंह मेवाड़ करेंगे।

आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने बताया कि लीडरशिप समिट एमबीए पाठ्यक्रम का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का आयोजन खुद विद्यार्थी ही अपने स्तर पर करते हैं। कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा, विजिटर्स और फंडिंग आदि सभी की प्लानिंग स्टूडेंट्स कर रहे हैं। इसकी वजह विद्यार्थियों में ऐसे कार्यक्रमों के प्रति रुचि जागृत करना है।

Previous articleप्रेमी के खिलाफ तीन साल बाद ज्यादती का आरोप
Next articleबैंक को पहना दी नकली नोटों की टोपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here