help line numberइंटरनेशनल नंबर्स से स्मार्टफोन यूजर्स को मिसकॉल के बाद अब झांसे का नया तरीका शुरू हुआ है।

देश-विदेश के कई नंबर्स से जयपुराइट्स को वाट्सएप पर मैसेज मिल रहे हैं। इनमें इंटरनेशनल कॉन्टेक्ट शेयर किए जा रहे हैं। इन पर कॉल करने पर आपका 50 से 200 रुपए तक का बैलेंस कट सकता है।

एेसे ज्यादातर नंबर लुभावने डेटिंग और कॉलिंग को टार्गेट कर शेयर किए जा रहे हैं। जैसे ही मोबाइल यूजर इन नंबर्स पर कॉल करता है, तो उसके मोबाइल से 200 तक का बैलेंस कट जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले जयपुराइट्स को बेलारूस और लातविया के कंट्री कोड से मिसकॉल मिल रहे थे।

जयपुराइट्स इससे जूझ ही रहे थे कि इंटरनेशनल गैंग ने नया तरीका अपनाकर वाट्सएप यूजर्स को परेशान करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, यह एक तरह का इंटरनेशनल फ्रॉड है। कहा जा रहा है कि ये नंबर्स इंटरनेशनल गैंग के हैं, जिनके जरिए वे प्रीमियम नंबर्स खरीदकर धोखाधड़ी करते हैं।

Previous article‘नाहरगढ़ और भानगढ़ में निवास करती हैं आत्माएं’
Next articleबांसवाड़ा में कांग्रेस का किला भेदने में नाकाम ‘कमल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here