भारत पेट्रोलियम ने की व्यवस्था शुरू, मोबाइल पर आएगा एसएमएस

udaipurpost 2
उदयपुर। अब चोरी की गाड़ी में फ्यूल भरवाते ही चोर पकड़ा जाएगा। यह भारत पेट्रोलियम ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है। इसके तहत चोर द्वारा भारत पेट्रोलियम के पम्प से गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते ही मालिक को एसएमएस जाएगा, जिसमें तेल की मात्रा, राशि एवं लोकेशन का उल्लेख होगा। इससे मालिक अपनी गाडी की लोकेशन का पता पुलिस को दे सकेगा। राजस्थान में कुछ शहरों में शुरू होने के बाद जल्द ही इस व्यवस्था को उदयपुर में भी लागू किया जाएगा।
चोरी की गाडिय़ों की महीनों तक पुलिस पता नहीं लगा सकती, लेकिन भारत पेट्रोलियम ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है कि भारत के पेट्रोलपंप से अगर चोर उस गाड़ी में कितने का भी फ्यूल भरवाता है, तुरंत मालिक के पास इसका एसएमएस चला जाएगा और मालिक को गाड़ी का पता चल जाएगा। इसके लिए मालिक को अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन भारत पेट्रोलियम पर करवाना होगा। उदयपुर में यह सुविधा जल्दी ही शुरू होने वाली है। उदयपुर शहर में भारत पेट्रोलियम के आठ पेट्रोलपंप है।
वाहन मालिक घर बैठे रख सकेंगे नजर : एसएमएस सुविधा से उन ग्राहकों को भी फायदा होगा, जिनकी गाड़ी (टैक्सी, ट्रक एवं अन्य भारी वाहन) ड्राइवर चलाते हैं। आमतौर पर ड्राइवर व कंडक्टर गाड़ी में तेल कम भरवाते हैं और बिल ज्यादा लेकर मालिकों को चूना लगाते हैं, लेकिन इस सुविधा के बाद जैसे ही ड्राइवर गाड़ी में पेट्रोल अथवा डीजल भरवाएगा, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से जानकारी पहुंच जाएगी कि ड्राइवर ने कितनी मात्रा एवं राशि का तेल कहां से भरवाया है। इससे तेल चोरी भी रूकेगी। इसके साथ सरकारी विभागों में होने वाली तेल चोरी भी रूकेगी।
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन : भारत पेट्रोलिमय के उदयपुर जिले के सेल्स अधिकारी हरप्रीतसिंह ने बताया कि कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन सुविधा निशुल्क है। इसके लिए ग्राहक को वाहन व मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जैसे ही पेट्रोल पंप पर रजिस्ट्रशन होगा, उसकी डिटेल कंपनी को भेज दी जाएगी। इसके बाद देशभर में कहीं भी भारत पेट्रोलियम के पम्प से तेल भरवाने पर मालिक को एसएमएस भेजा जाएगा। इसमें तेल भरवाने की मात्रा भी निश्चित नहीं है, मालिक चाहे तो 50 रुपए का भी तेल भरवा सकता है। नागौर शहर में यह सुविधा चौधरी पेट्रोल पंप पर शुरू की गई है।
वर्जन…
भारत पेट्रोलियम कंपनी ने यह सुविधा अभी शुरू कर दी है। ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भारत पेट्रोलियम के पंप पर अपने मोबाइल नंबर व गाड़ी नम्बर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। उदयपुर में यह सुविधा जल्दी ही शुरू की जायेगी। अभी राजस्थान के अन्य शहरों में हुई है। यहां पर जैसे ही सुविधा शुरू होगी इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
-शीतल अमिन, डायरेक्टर अप्पाजी पेट्रोल पंप

Previous articleपिस्टल दिखा कार ले कर फरार
Next articleअभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का मतलब …. ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here