130910031636_gang_rape_afp_624x351_afpपिछले साल दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार के चार अभियुक्तों को अदालत ने दोषी पाया है. इन चारों पर सामूहिक बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास, अप्राकृतिक कृत्य, सुबूत मिटाने और डकैती के आरोप थे.

दोषी करार दिए जाने के बाद अब अदालत बुधवार को इन अभियुक्तों को सज़ा सुनाएइस मामले में एक नाबालिग़ दोषी को तीन साल की सज़ा पहले ही सुनाई जा चुकी है. एक अभियुक्त की सुनवाई के दौरान जेल में ही मौत हो चुकी है.

 

अभियुक्तों के वकील ने इस फ़ैसले पर कहा है कि वह इसे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. उनका कहना है, ”शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके साथ दो लोगों ने बलात्कार किया था, मगर सत्ता के दबाव में उनके मुवक्किलों को फंसाया गया.”

 

उनका कहना है कि चारों में एक अभियुक्त बस में ही नहीं था जबकि दूसरा दिल्ली से बाहर था और इसका सुबूत अदालत में जमा कराया गया है.गी. बुधवार को ही सज़ा पर बहस भी होगी.

Previous articleचचेरी बहन से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार…
Next articleबंदिशें नहीं लगाते सैफ: करीना कपूर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here