उदयपुर,। राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड उदयपुर को बाडमेर स्थित गिरल लिग्नाईट खदान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अवार्ड प्रदान किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित समारोह में कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रमिक संवर्ग से गिरल लिग्नाईट परियोजना के माईन्स ओवरमैन श्री संदीप सक्सेना द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में आर.एस.एम.एम. लिग्नाईट परियोजना के कार्यवाहक समूह महाप्रबन्धक हर्ष वर्धन एवं उप महाप्रबन्धक (खनन) पी.आर. प्रजापत भी उपस्थित थे। कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया कि कम्पनी की गिरल लिग्नाईट खदान को यह पुरस्कार न्यूनतम दुर्घटना दर की श्रेणी के अन्तर्गत प्राप्त हुआ है। शर्मा ने बताया कि आर.एस.एम.एम. की सभी खदानों में खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों एवं निर्देशों का पालन किया जाता है तथा कम्पनी का यह प्रयास रहता है कि आधुनिक व वैज्ञानिक तकनीक अपना कर खान दुर्घटना को शून्य स्तर पर रखा जाए।

प्रशासन शहरों के संग अभियान का द्वितीय चरण शुरू

Previous articleपुष्कर मेले में पुलिस की भागीदारी में एमवे चलाएगी जागरूकता अभियान
Next articleनगर विकास प्रन्यास ने पहले दिन वितरित किये 80 पट्टे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here