Pawan Nijhawan 1उदयपुर । वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक को इन्फोरमेशन सिक्यूरिटी टेक्नोलोजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन एवं नवाचार के लिए ‘ टॉप 100 सीआईएसओ अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। टॉप 100 सीआईएसओ अवार्ड सूचना सुरक्षा तकनोलॉजी प्रणाली में उत्कृष्टता एवं विषिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उद्योग में सूचना सुरक्षा तकनोलॉजी में नवाचार के लिए तथा उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के लिए दिया जाता है। यह सम्मान भारत, अमेरिका, यूरोप एवं एषिया पेसिफिक क्षेत्रों में भी समान कार्य प्रणाली के लिए प्रदान किया जाता है। हिन्दुस्तान जिंक में वित्तीय लेखा-जोखा, प्रोडक्षन डेटा, एच.आर. एक्टीविटिज तथा अन्य सभी कार्यालय कार्य सेप प्रणाली के माध्यम से संचालित तथा सम्पन्न किये जाते हैं।
घोषित पुरस्कार डॉन ली, प्रबन्ध निदेषक एन. रन्स, जर्मनी ने आगरा में होटल रेडिसन बल्यू में 9 अप्रेल, 2014 कोे आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के श्री पी.के. निजावन, वाईस प्रेसीडेन्ट -आईटी ने ग्रहण किया ।

Previous articleगुंडों ने सरे आम महिला को उठा लेजाने की धमकी दी – पुलिस दूर खड़ी देखती रही और जनता तमाशबीन बनी रही ।
Next articleस्कूली छात्रा का अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here