tina-and-aamir-facebook

नई दिल्ली: साल 2015 के केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में अव्वल आकर सुर्खियों में रहीं टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल डाबी जल्द ही अतहर आमिर ख़ान के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं. कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर 2015 की यूपीएसपी परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे थे.

डाबी और अतहर के बीच रिश्ते की सूचना 9 नवंबर को फेसबुक पर टीना डाबी के नाम से बने एक फेसबुक प्रोफाइल से मिली थी, जहां एक दोनों की एक तस्वीर के साथ लिखा गया था, ‘इन अ रिलेशिपशिप विथ अतहर आमिर खान’… इसके बाद से ही इस रिश्ते की चर्चा होने लगी थी और अब टीना ने अंग्रेजी अखबार से टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वह अतहर से शादी करने वाली हैं. उन्होंने बताया कि शादी की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन जल्द ही दोनों की सगाई होने वाली

22 साल की टीना यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली दलित महिला हैं. टीना और अतहर इस समय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे दोनों पहली बार 11 मई को राजधानी दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनोल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के नार्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में मिले थे. रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के अतहर को उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था.

टीना ने अखबार को बताया, ‘हम सुबह मिले और शाम को अतहर मेरे दरवाजे पर था. उसके लिए पहली नजर में प्यार हो गया.’ वह बताती हैं कि अगस्त का महीना आते-आते उनपर भी अतहर का जादू चल गया और उन्होंने वह प्रपोजल स्वीकार कर लिया. वह कहती हैं, ‘मैं अतहर को हर रोज उसकी लगन के लिए धन्यवाद देती हूं. वह शानदार इंसान हैं.’

ना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं और फेसबुक पर हमेशा ही दोनों साथ में छुट्टियां मनाने और घूमने फिरने की तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं. दोनों आईएएस टॉपर के रिश्ते को लेकर एक ओर जहां कई लोगों में उत्सुकता है, वहीं कुछ कुछ लोगों ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की. टीना से आहत हैं और कहती हैं, ‘हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और बहुत खुश हैं. लेकिन मैं जब हमारे बारे में इस तरह की बातें पढ़ती हूं तो मैं परेशान हो जाती हूं. हमने अपने बारे में खबरें पढ़ना बंद कर दिया है. मुझे लगता है कि पब्लिक के सामने रहने की कीमत चुकानी पड़ रही है.’
अखबार से बातचीत में टीना इस तरह की आलोचनाओं को लेकर कहती हैं, ‘मैं एक आजाद आत्मनिर्भर महिला हूं और मुझे खुद के लिए चुनाव करने का अधिकार है. अतहर और मैं- हम दोनों अपनी पसंद से बहुत खुश हैं. हमारे माता-पिता भी खुश हैं. इन सबके बीच ऐसे लोग हमेशा होते हैं, जो दूसरे धर्म के इंसान के साथ रिश्ते में बंधने पर आपके खिलाफ नकारात्मक बाते करते हैं. ऐसे लोग सिर्फ 5 प्रतिशत ही हैं. ज्यादातर लोग हमारे इस रिश्ते से खुश हैं. आपने मेरे फेसबुक टाइमलाइन पर देखा होगा कि ज्यादातर कमेंट हमें हिम्मत देने वाले हैं. मैं लोगों के समर्थन और बधाई संदेशों से काफी खुश हूं.’

teena-dabi-and-atahar-aamir-khan teena

Previous article29 साल में 6260 वीरों ने मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर किए, छह साल में इस वर्ष सर्वाधिक सपूत शहीद
Next articleबैंक कर्मचारी काले धन को सफ़ेद करने में मदद कर रहे है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here