20150923071656

उदयपुर । मार्बल और सीमेंट के सबसे बड़े व्यवसाइ मार्बल किंग कहे जाने वाले आर के मार्बल के उदयपुर के पांच ठिकानों सहित देश भर में कुल २९ ठिकानों पर आयकर विभाग ने पुरे जाब्ते के साथ छापा मारा है। मकान, ऑफिस और फैक्ट्रियों में सैकड़ों आयकर अधिकारी कार्रवाई कर रहे है। आयकर की यह कार्रवाई खान विभाग के सचिव अशोक सिंघवी की महा घूस कांड में हुई गिरफ्तारी से भी जोड़ कर देखा जारहा है। सूत्रों की माने तो राज्य के सबसे बड़े रिश्वत काण्ड के खुलासे के बाद आयकर विभाग का यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
मार्बल के किंग कहे जाने वाले आर के मार्बल के देश भर में २९ ठिकानों पर आज सुबह ५.३० बजे एक साथ आयकर अधिकारियों ने छापे की कारवाई शुरू की। उदयपुर में यह कारवाई फतहपुरा स्थित आर के हाउस, वंडर सीमेंट, भुवाणा और बोहरा गणेश जी स्थित ऑफिस में करवाई जारी है। इसके अलावा राजस्थान में राजसमन्द, किशनगढ़, अजमेर और जयपुर में भी सभी ठिकानों पर कारवाई जारी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और आंद्रप्रदेश और देहली में फेले आर के मार्बल के हर ऑफिस हर घर और फेक्ट्रियों में छापे की कारवाई जारी है।
सूत्रों की माने तो पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा खान विभाग के महा घूस कांड खुलासे में सचिव अशोक सिंघवी और आरके मार्बल्स के सीए के फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर ही इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे हैं। इंकमटेक्स के इस छापे को खान विभाग के महा घुस कांड के खुलासे की अगली कड़ी के रूप में भी देखा जारहा है। जानकारी के अनुसार छापे के दौरान कई अनियमितताओं के दस्तावेज बरामद हुए है।
उदयपुर में आर के मार्बल के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे की कारवाई अल सुबह 5.30 बजे शुरू हो गयी थी ३० से अधिक गाड़ियों में जयपुर जोधपुर से आये अधिकारियों ने फतहपुरा, भुवाणा और बोहरा गणेश जी स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। सूत्र बताते है कि किसी को उठने और सम्भलने का मौका भी नहीं दिया जो जिस हाल में था वैसे ही बैठा दिया और कार्रवाई शुरू करदी। जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक कार्रवाई जारी रहेगी।
सूत्रों की माने तो प्रदेश में किसी एक व्यवसाई के यहां आयकर विभाग की इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार हो रही है।

Previous articleभ्रष्टाचार की आरोपी को फिर से बनाया डेयरी चेयरमेन
Next articleमक्का में हज के दौरान मची भगदड़ में गुम हुआ “ज़हिर” – मिलने की उम्मीद कायम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here