amrica 635208-04-2014-07-21-99Nभारतीय लोग नौकरी के लिए पश्चिमी देशों में जाने से हिचकिचा रहे हैं जिसकी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है। वहीं दूसरी ओरए अत्यधिक कार्यकुशल कर्मचारी भारत में अच्छे अवसरों की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं।
एक अध्ययन के मुताबिक, “40 प्रतिशत भारतीय आर्थिक नरमी के चलते रोजगार के लिए पश्चिमी देशों की ओर रूख करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।”
amrica 265308-04-2014-07-21-99Wअध्ययन में पाया गया कि अत्यधिक कार्यकुशल पेशेवर भारत में बेहतर आर्थिक अवसरों को देखते हुए स्वदेश लौट रहे हैं। इन्हीं अवसरों के चलते इन पेशेवरों ने पश्चिमी देशों का रूख किया था। अध्ययन के मुताबिकए 34 प्रतिशत भारतीय अब भी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों की ओर रूख करना चाहते हैंए जबकि 26 प्रतिशत उद्यम लगाने के इच्छुक हैं।

Previous articleगजब! महिला ने पहनी 6 अंडरवियर और छुपा लाई 2 किलो सोना!
Next articleवोटिंग निशान दिखाने पर मिलेगा सस्ता पेट्रोल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here